वेक्टर एकेडमी का नीट में शानदार प्रदर्शन

वेक्टर एकेडमी का नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। एकेडमी के 10 छात्रों को एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कालेजों में सीट मिल जाएगी। इनमें से छह का सामान्य वर्ग एवं चार का एससी वर्ग में चयन हुआ है। इस वर्ष एकेडमी के 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 10 ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 10:03 PM (IST)
वेक्टर एकेडमी का नीट में शानदार प्रदर्शन
वेक्टर एकेडमी का नीट में शानदार प्रदर्शन

बिजनौर, जेएनएन। वेक्टर एकेडमी का नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। एकेडमी के 10 छात्रों को एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कालेजों में सीट मिल जाएगी। इनमें से छह का सामान्य वर्ग एवं चार का एससी वर्ग में चयन हुआ है। इस वर्ष एकेडमी के 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 10 ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

शहर के आवास विकास कालोनी निवासी आयुष सिंह पुत्र महेश भारती ने 663 अंक प्राप्त किए, वह अपनी सफलता का श्रेय माता सुरेख को देते हैं। बिजनौर निवासी सुशील कुमार के पुत्र आयुष शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर 637 अंक और फिजिक्स में 99.32 परसेंटाइल प्राप्त की है। सिमरन पुत्री सुनील कुमार ने 662 अंक प्राप्त किए। छात्र रोहित चरन पुत्र सत्यवान ने एससी वर्ग में 169 वीं रैंक प्राप्त की। आर्ची अग्रवाल पुत्री दीपक अग्रवाल ने 602 अंक के साथ सफलता प्राप्त की। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता महिमा अग्रवाल को देती हैं।

आवास विकास निवासी डा. सुभाष सिंह आर्य के पुत्र परितोष ने एससी वर्ग में 1773 वीं रैंक प्राप्त की। अमित कुमार की पुत्री लक्षिता ने 1861 वीं रैंक हासिल की। दीपांश राजपूत पुत्र ललित कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान में प्रवेश मिल चुका है। छात्र संकेत ने 593 अंक प्राप्त किए। धामपुर से आनलाइन पढ़ाई करने वाली नेहा पुत्री विजेंद्र ने 5021 वीं रैंक प्राप्त की। बदायूं निवासी अर्नव मिश्रा ने 617 अंकों के साथ नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इनके अतिरिक्त शिवाक्ष विश्नोई, कादिर खान, हिमांशु सिंह को सरकारी आयुर्वेदिक कालेजों में प्रवेश मिल जाएगा। यह जानकारी एकेडमी इंचार्ज कल्पना त्यागी एवं डायरेक्टर अंकित त्यागी ने दी।

chat bot
आपका साथी