पुलिस और बीएसएफ ने किया पैदल मार्च

विधानसभा चुनाव 2022 में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को झालू में पुलिस व बीएसएफ ने संयुक्त रूप से कस्बे और आसपास के गांवों में पैदल मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 10:53 PM (IST)
पुलिस और बीएसएफ ने किया पैदल मार्च
पुलिस और बीएसएफ ने किया पैदल मार्च

बिजनौर, जागरण टीम। विधानसभा चुनाव 2022 में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को झालू में पुलिस व बीएसएफ ने संयुक्त रूप से कस्बे और आसपास के गांवों में पैदल मार्च किया। झालू चौकी इंचार्ज दारोगा हरीश कुमार एवं विनोद कुमार एवं भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक कंपनी को साथ लेकर मोहल्ला रामलीला, महाजनान, मेन बाजार, छतरी वाला कुआं, मंदिरवाला, घासमंडी, सादात, नसीरियान होते हुए पैदल मार्च किया। इसके अलावा ग्राम मुकरंदपुर एवं नवादा तुल्ला में भी पुलिस व बीएसएफ ने पैदल मार्च किया।

संवाद सूत्र, स्योहारा : एएसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के निर्देश पर शनिवार को स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीएसएफ और पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

थानाध्यक्ष आशीष तोमर के नेतृत्व में बीएसएफ ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। गांव बेरखेड़ा, बुढनपुर, हरौली, मंगलखेड़ा, रवाना, गल्लाखेड़ी, लांबाखेड़ा आदि में पैदल मार्च के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखने की ग्रामीणों से अपील की। थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पैदल मार्च में आशीष तोमर, सुभाष बालियान, अशोक कुमार, गंगाराम गंगवार, धर्मेंद्र पंवार, ओमकार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस व बीएसएफ के जवान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी