पीएम का सुरक्षा चक्र ऐसा कि प¨रदा भी पर नहीं मार सका

धामपुर (बिजनौर): गांव भिक्कावाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा पूर्णतया गोपनीय रखा गया। प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:43 PM (IST)
पीएम का सुरक्षा चक्र ऐसा कि प¨रदा भी पर नहीं मार सका
पीएम का सुरक्षा चक्र ऐसा कि प¨रदा भी पर नहीं मार सका

धामपुर (बिजनौर): गांव भिक्कावाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा पूर्णतया गोपनीय रखा गया। पीएम के आने से पहले 13 फरवरी तक गांव भिक्कावाला के प्रधान को भी पीएम के दौरे की जानकारी नहीं थी। गांववालों को भी तब पता लगा जब बुधवार को हेलीकाप्टर हेलीपैड पर निरीक्षण के लिए उतरे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने पीएम की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए थे, इंतजाम ऐसे थे कि कोई प¨रदा भी पर न मार सके। सेंट मैरी इंटरमीडिएट कॉलेज की परिधि के करीब 500 मीटर के दायरे में भी किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया गया। यहां तक की मीडिया और रोड पर पीएम की झलक पाने के लिए खड़े बच्चों और गांव वालों को भी वहां से खदेड़ा गया। बच्चों के हाथ से भाजपा के झंडे भी छीन लिए गए।

पीएम के आने की कोई वीडियो फुटेज बाहर न जा सके, इसके लिए एसपीजी ने सेंट मैरी कॉलेज के सीसीटीवी तक बंद करा दिए थे। स्कूल सूत्रों के मुताबिक वहां लगे सीसीटीवी पर बुधवार को ही एसपीजी ने काले टेप लगा दिए थे। यहां तक की गुरुवार को स्कूल स्टाफ और वहां तैनात कर्मियों को मोबाइल तक प्रयोग नहीं करने दिया गया। मीडिया व अन्य लोगों के पास भी नहीं बनाए गए। भिक्कावाला की प्रधान पति विनोद काला ने बताया कि उनका पास बनाया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह उन्हें एसपीजी ने अंदर नहीं जाने दिया। एसपीजी गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे से ही अंदर पहुंच गई थी। जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर उतरा तो वहां पहुंचे गांव वाले स्कूल के पीछे खेतों में जा कर खड़े हो गए। जैसे ही पुलिस को पता लगा पुलिसकर्मी खेतों की ओर दौड़े और गांव वालों को वहां से खदेड़ा। यहां तक की पीएम का काफिला बाहर निकलने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने निजी वाहनों को बहुत देर तक काफिले के पीछे नहीं जाने दिया। काफिला गुजरने के बीच में कालागढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े वाहनों और गांव वालों को भी मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर अंदर खड़ा किया गया। कालागढ़ चेक पोस्ट पर भी उत्तराखंड पुलिस ने मीडिया व अन्य लोगों के वाहनों को रेंज के अंदर नहीं जाने दिया।

chat bot
आपका साथी