शहीदों का नमन कर किया पौधारोपण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जाट जागरण मंच के तत्वावधान में गांव रुस्तमपुर ढाकी स्थित शहीद भूपेंद्र सिंह के स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 10:38 PM (IST)
शहीदों का नमन कर किया पौधारोपण
शहीदों का नमन कर किया पौधारोपण

बिजनौर, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जाट जागरण मंच के तत्वावधान में गांव रुस्तमपुर ढाकी स्थित शहीद भूपेंद्र सिंह के स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए युवाओं से देश सेवा में भागीदारी करने पर जोर दिया। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने स्मारक पर पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में संयोजक डा. विकास तोमर, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बब्बू, डा. महेंद्र मलिक, लव कुमार, प्रदीप कुमार, अरविद सिंह पिटू, सुधींद्र सिंह, नरेश कुमार, सहदेव राणा, हनी तोमर, पुष्पेंद्र देशवाल, डा. कपिल कुमार, सुधीर तोमर, सचिन अहलावत, भूपेंद्र सिंह, संजीव तोमर आदि उपस्थित रहे। वहीं, जगमीम मैमोरियल कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रबंधक डा. भूपेंद्र तोमर ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद उन्होंने परिवार के संग कालेज परिसर में 500 पौधों का रोपण किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नगर इंचार्ज एसआई सतीश कुमार व प्रबंधक अंकुश कुमार ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी