घनी आबादी में ओवरलोड ढुलाई से हादसे का खतरा

हीमपुर दीपा: पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में गन्ने से ओवरलोड हुए ट्रक बेरोकटो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 06:16 PM (IST)
घनी आबादी में ओवरलोड ढुलाई से हादसे का खतरा
घनी आबादी में ओवरलोड ढुलाई से हादसे का खतरा

हीमपुर दीपा (बिजनौर): पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में गन्ने से ओवरलोड हुए ट्रक बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। घनी आबादी क्षेत्र से गुजर रहे यह वाहन हादसे का सबब बने हैं।

बिलाई, स्योहारा एवं धामपुर शुगर मिल्स से संबंधित क्षेत्र में स्थापित गन्ना क्रय केंद्रों से ट्रकों में ओवरलोड गन्ना भरकर सलेमपुर खादर-छाछरी मोड़, चांदपुर बिजनौर मार्ग गंज-फतेहपुर कलां-हल्दौर आदि मार्गो से मिलों को आपूर्ति किया जा रहा है। प्रशासन की अनदेखी के चलते उक्त गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रकों का संचालन अधिकांशतया घनी आबादी में हो रहा है। जिस कारण यहां दुर्घटना का हमेशा अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई जा सकी। मोहम्मद लियाकत, शमीम अहमद, मोहम्मद साजिद, जयपाल ¨सह, बंटी ¨सह, इंदर ¨सह, प्रेम ¨सह चौहान, बबलू ¨सह चौहान, धर्मेंद्र ¨सह नरेश पाल ¨सह, तेजपाल ¨सह का कहना है कि ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रकों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी