पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उपवास पर रहे कर्मचारी

बिजनौर: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक दिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 08:42 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उपवास पर रहे कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उपवास पर रहे कर्मचारी

बिजनौर: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना एवं सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया।

लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित धरना स्थल पर आयोजित सभा में अटेवा के संगठन मंत्री चंद्रहास ने कहा कि संगठन श्रेय एवं अस्तित्व के लिए नहीं वरन 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए संघर्ष कर रहा है। एक दिन का उपवास केवल सांकेतिक है। यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो पेंशन विहीन कार्मिक 26 नवम्बर को दिल्ली में मार्च किया जाएगा। उप्र कर्मचारी महासंघ के जिला राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन को हर हाल में लागू करनी होगी। उप्र प्रयोगशाला सहायक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मिथलेश वर्मा ने सभी से 26 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले मार्च में शामिल होने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने की। संचालन अटेवा के जिला मंत्री करतार ¨सह ने किया। इस मौके पर रुचित चौधरी, पूनम चौधरी, ज्ञानेंद्र चौधरी, विक्की हल्द्ववा, मनोज यादव, जैनेंद्र तोमर,राजेश कुमार रवि, गोपाल ¨सह, कुलवीर चौधरी, रूपेश राजपूत, दीपक कुमार, टीकम ¨स, महेश कुमार, जाकिर हुसैन, संजीव कुमार, दीपक कश्यप एवं आशाराम गौड़ आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी