समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिलीं विधायक

सदर विधायक ने उपमुख्यमंत्री को समस्याओं की जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:01 AM (IST)
समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिलीं विधायक
समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिलीं विधायक

बिजनौर, जेएनएन। सदर विधायक सुचि चौधरी और भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य से मिलकर बिजनौर विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक को जरुरी निर्माण कार्यों के शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया है।।

सदर विधायक सुचि चौधरी और उनके पति भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिजनौर विधान सभा क्षेत्र के गांव छाछरी मोड़ पर बने संकीर्ण पुल पर कुछ दिन पूर्व एक ट्रक ने 35 भेड़ों को कुचल दिया था, जिससे भेड़ों की मौत हो गई थी। उक्त संकीर्ण पुल होने के कारण इस पर इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसका चौड़ीकरण होना जरुरी है। विधायक की ओर से भेड़ मालिक को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी। विधायक ने डिप्टी सीएम को बताया कि बिजनौर-नगीना मार्ग के रेलवे फाटक पर अक्सर जाम लगा रहता है, जिस पर उपरिगामी सेतु का निर्माण होना जनहित में जरुरी है। वार्ता के दौरान भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने बताया कि डैबलगढ़ के सामने बनने जा रहे पैंटून पुल का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाना जनहित में जरुरी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सदर विधायक सुचि चौधरी और भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी को अप्रैल माह में निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने और अन्य समस्याओं के लिए शीघ्र दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी