दो ट्रकों में टक्कर से जाम रहा मेरठ - पौडी हाईवे

बिजनौर जेएनएन। दो ट्रकों की टक्कर होने के बाद मेरठ- पौड़ी हाईवे पर जाम लग गया। रात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:43 PM (IST)
दो ट्रकों में टक्कर से जाम रहा मेरठ - पौडी हाईवे
दो ट्रकों में टक्कर से जाम रहा मेरठ - पौडी हाईवे

बिजनौर, जेएनएन। दो ट्रकों की टक्कर होने के बाद मेरठ- पौड़ी हाईवे पर जाम लग गया। रात भर कई घंटे जाम रहा। बुधवार सुबह पुलिस किसी तरह जाम को खुलवाने का प्रयास करती रही। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया गया।

मंगलवार देर रात कोयले से भरे ट्रक और अनाज से लदे हुए ट्रक में बिजनौर और गंगा बैराज के बीच टक्कर हो गई। एक ट्रक सड़क किनारे ही पलट गया। जिससे हाईवे अवरुद्ध हो गया। सड़क बंद होने से दोनों और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रात भर सड़क पूरी तरह जाम रही। हालांकि बीच-बीच में पुलिस किसी तरह ट्रैफिक को सुचारू करा देती। ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही फिर से जाम लग जाता। रात में कई बार बिजनौर बैराज रोड जाम के हवाले रही। वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थी ,जबकि दूसरी तरफ बिजनौर बैराज से एक किमी तक वाहन जाम में फंसे रहे। बुधवार तड़के जाम लगने और खुलने का सिलसिला चलता रहा। पुलिस ने सड़क किनारे पड़े एक ट्रक को पुलिस ने क्रेन की सहायता से हटवाया। इसके बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो पाया। इस दौरान लोग हलकान रहे। कई रोडवेज बसें भी जाम में फंसी हुई थी। बसों और अन्य वाहनों में सवार लोग समय से गंतव्य नहीं पहुंच पाए। प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी ने बताया कि ट्रक में टक्कर होने के बाद जाम लगा था। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम को खुलवा दिया।

chat bot
आपका साथी