जिले में चुनाव प्रचार के लिए स्थान चिन्हित

विधानसभा चुनाव 2022 में जिले की आठों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। चुनाव प्रचार पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमें लगाई गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:57 PM (IST)
जिले में चुनाव प्रचार के लिए स्थान चिन्हित
जिले में चुनाव प्रचार के लिए स्थान चिन्हित

बिजनौर, जागरण टीम। विधानसभा चुनाव 2022 में जिले की आठों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। चुनाव प्रचार पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमें लगाई गई हैं।

नजीबाबाद विधानसभा सीट पर वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए मंडी समिति तिराहा कोटद्वार रोड, मोटाआम तिराहा हरिद्वार रोड, शिवमूर्ति तिराहा कोतवाली रोड, साहनपुर तिराहा हरिद्वार रोड, जलालाबाद बिजनौर रोड, चुनावी सभाओं के लिए साहू जैन डिग्री कालेज, कासमियां इंटर कालेज और स्टैब्स ग्राउंड को चिन्हित किया गया है। नगीना विधानसभा सीट पर वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए मोतीचूर तिराहा किरतपुर, मंडावर तिराहा किरतपुर, स्टेशन रोड किरतपुर, गांधी मूर्ति चौक नगीना, पहाड़ी दरवाजा चौक नगीना, रायपुर बस स्टैंड, मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा, चुनावी सभा के लिए हिदू इंटर कालेज किरतपुर, एमजीएमपी इंटर कालेज किरतपुर, रामलीला मैदान नगीना, एमएम इंटर कालेज नगीना, हिदू इंटर कालेज नगीना को चिन्हित किया है। बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र में वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए नगर पंचायत कार्यालय, बारातघर, बस स्टैंड, ग्राम बैनीपुर, रामलीला मैदान अफजलगढ़, चुनावी सभा के लिए जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गीता देवी इंटर कालेज दहलावाला, सेंट मेरी स्कूल भिक्कावाला चिन्हित किया गया। धामपुर में वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए केएम इंटर कालेज चौराहा, गढ़ी मंदिर, रामलीला ग्राउंड, आरएसएम डिग्री कालेज, एमक्यू इंटर कालेज स्योहारा, चुनावी सभा के लिए केएम इंटर कालेज, प्रियंका माडर्न स्कूल, एमक्यू इंटर कालेज स्योहारा, रामलीला ग्राउंड स्योहारा को चिन्हित किया गया है।

नहटौर विधान सभा सीट पर वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए टप्पर मैदान सादकाबाद, नया बाजार नहटौर, हल्दौर चौराहा, चुनावी सभा को आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नहटौर रोड चिन्हित किया गया है। नूरपुर सीट पर वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए पब्लिक इंटर कालेज सहसपुर, नगर पंचायत सहसपुर, पशु बाजार नूरपुर, रुट्स इंटरनेशनल स्कूल चौराहा नूरपुर एवं चुनावी सभा को खालसा इंटर कालेज नूरपुर चिन्हित किया गया।

बिजनौर सीट पर वीडियो एवं डिजिटल वैन के लिए नुमाइश मैदान चौराहा, कोतवाली चौराहा, रामलीला चौराहा, जजी चौराहा, झालू चौराहा झालू, मंडावर चौराहा मंडावर, चुनावी सभा के लिए आइटीआइ बिजनौर, बिजनौर इंटर कालेज, वर्धमान कालेज, रामलीला मैदान, नुमाइश मैदान को चिन्हित किया गया है। वहीं चांदपुर सीट पर चुनावी सभा को गुलाब सिंह हिदू डिग्री कालेज को चिन्हित किया गया।

chat bot
आपका साथी