राम के आदर्श अपनाकर संवरेगा जीवन: प्रह्लाद मोदी

बिजनौरजेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम केआदर्शो को अपनाकर व्यक्ति का जीवन संवर सकता है। इन आदर्शों को अगली पीढि़यों तक ले जाना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:42 PM (IST)
राम के आदर्श अपनाकर संवरेगा जीवन: प्रह्लाद मोदी
राम के आदर्श अपनाकर संवरेगा जीवन: प्रह्लाद मोदी

राम के आदर्श अपनाकर संवरेगा जीवन: प्रह्लाद मोदी

बिजनौर,जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम केआदर्शो को अपनाकर व्यक्ति का जीवन संवर सकता है। इन आदर्शों को अगली पीढि़यों तक ले जाना होगा।

नमामि गंगे अभियान के प्रदेश सह संयोजक कुंवर निहाल सिंह के आमंत्रण पर धामपुर पहुंचे मोदी सोमवार को धर्म ध्वज यात्रा में शामिल हुए। फल चौक स्थित श्रीठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा भगत सिंह चौक पहुंची। दुर्गा पब्लिक स्कूल में उन्होंने पौधरोपण किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे देश का भविष्य हैं। उन्हें अभी से अपने पसंदीदा क्षेत्र में आगे बढ़ने की योजना बनानी होगी। इस दौरान बच्चों ने भी उनसे खूब सवाल किए। नगीना रोड स्थित दुर्गा विहार कालोनी में यात्रा संपन्न हुई। दुर्गा विहार में 24 नवंबर से शुरू होने वाली रामकथा स्थल पर भूमि पूजन भी किया।

धर्म ध्वज यात्रा व पौधारोपण में कुंवर निहाल सिंह, अशोक कुमार, आशीष कुमार, शोभा रानी, लता रानी, पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, डा. एनपी सिंह, प्रीति विश्नोई, अशीष अग्रवाल, यशपाल तुली, सुप्रिया, रेनू, पवन कुमार, नवीन चंद्र, निरुपमा, दीपाली, गौरव कुमार, राहुल कुमार, दीपाली मित्तल, पारुल, सोनम, सपना आदि मौजूद रहे। नहटौर में जोरदार स्वागत

आकू :प्रह्लाद मोदी का नहटौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद की कपड़ा फैक्ट्री में आयोजित नागरिक अभिनन्दन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रहलाद मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों ने अयोध्या मामले में अदालत के फैसले का सम्मान और एकता का परिचय देकर मिसाल कायम की है। उन्होंने राशन डीलरों की समस्याओं पर भी चर्चा की। संजय मौर्या, प्रेम शंकर, अवधेश कुमार, भारत राणा, निहाल सिंह, सीपी चौहान, सरिता सैनी, एमपी बख्सी, नदीम अहमद, खुर्शीद आलम, ऋषभ जैन, कपिल शर्मा, राकेश अग्रवाल, रहीस, हन्नान अंसारी, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी