सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुला

जीबाबाद के मोहम्मद रम्पुरा में वाल्मीकि मंदिर के निकट सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:07 AM (IST)
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुला
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुला

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद के मोहम्मद रम्पुरा में वाल्मीकि मंदिर के निकट सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। श्रीजी सेवा संस्थान बाबरपुर के तत्वावधान में सरिता सैनी ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। गीता कैशले के आवास पर खुले केंद्र से किशोरियों एवं युवतियों को सिलाई का कुशल प्रशिक्षण दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम में अरविद लांबा, अजय कुमार, विवेक चौधरी, ईश्वर सिंह, मोनू कुमार, गौरी देवी, दीपा शर्मा, रेशमा आदि उपस्थित रहे। संस हरीश रावत से मिला प्रतिनिधिमंडल

नजीबाबाद: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से देहरादून में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार सुरक्षा कानून का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। देश में पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं पर अंकुश और कार्रवाई के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बहुत जरूरी हो गया है। हरीश रावत ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए पूरे देश में आवाज उठाई जाएगी। संस

प्रशासन से की न्याय की गुहार

नजीबाबाद: मोहल्ला पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने सगे भाइयों पर मां को गुमराह कर संपत्ति अपने नाम कराने और उसे अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया। पीड़ित इकबाल का कहना है कि उसके साथ अन्याय हुआ है। आर्थिक तंगी से जूझने और महान का किराया भी नहीं जुटा पाने के कारण वह सड़क पर ही सामान रखकर दिन गुजारने पर मजबूर है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार की है। संस

chat bot
आपका साथी