बिजनौर में लिंटर गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर मुकदमा

बिजनौर में गुरुवार शाम जैक के द्वारा लिंटर उठाने के दौरान छत गिरने से ठेकेदार समेत छह मजदूर दब गए थे। दो मजदूरों की मौत हो गई थी जिसमें एक की पहचान नहीं हो सकी थी। पहचान के बाद ठेकेदार और मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 12:17 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 12:17 PM (IST)
बिजनौर में लिंटर गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर मुकदमा
बिजनौर में मकान की छत गिरने से मजदूर की मौत।

बिजनौर, जेएनएन। नगर के मोहल्ला तकियागढ़ी ईदगाह में गुरुवार शाम जैक के द्वारा लिंटर उठाने के मामले में लिंटर गिरने से ठेकेदार समेत छह मजदूर दब गए थे। दो मजदूरों की मौत हो गई थी जिसमें एक की पहचान नहीं हो सकी थी। शुक्रवार रात क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर निवासी कुछ ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और मृतक की पहचान की। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मकान स्वामी और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुरुवार देर शाम नगर के मोहल्ला तकिया गढ़ी ईदगाह में ठेकेदार करीमुद्दीन पांच मजदूरों के साथ पुराने मकान का लिंटर जैक द्वारा उठाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अचानक लिंटर नीचे आ गिरा जिसमें दबकर नन्हे पुत्र नसरुद्दीन निवासी नूरपुर और एक अन्य की मृत्यु हो गई थी। दूसरे मजदूर की पहचान नहीं हो सकी थी, जबकि करीमुद्दीन समेत 4 मजदूर घायल हो गए थे।

शुक्रवार रात नहटौर कोतवाली पहुंचे गांव मुकर्रमपुर निवासी जयराम ने मृतक की पहचान अपने 35 वर्षीय भाई नरेश कुमार के रूप में की। जयराम ने बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे नरेश अपने घर से काम पर जाने के लिए निकला था। लेकिन जब देर रात तक नहीं पहुंचा तो स्वजन उसकी तलाश करते रहे। शुक्रवार शाम तलाश करते हुए नहटौर आने पर उन्हें घटना का पता लगा। जिसके बाद वे तकिया गढ़ी में उसी मकान में पहुंचे जहां उन्हें मृतक नरेश की जैकेट मिल गई। मृतक के भाई जयराम की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार करीमुद्दीन और मकान स्वामी जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

chat bot
आपका साथी