एसपी ने श्रावणी कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

नजीबाबाद (बिजनौर) : श्रावणी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के चलते पुलिस अधीक्षक ने यूपी-उत्तराखंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 09:31 PM (IST)
एसपी ने श्रावणी कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एसपी ने श्रावणी कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

नजीबाबाद (बिजनौर) : श्रावणी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के चलते पुलिस अधीक्षक ने यूपी-उत्तराखंड सीमा पर मंडावली थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।

एसपी बिजनौर उमेश कुमार ¨सह गुरुवार को मंडावली थाने पहुंचे। मंडावली थानाध्यक्ष राजीव को साथ लेकर एसपी ने यूपी-उत्तराखंड सीमा क्षेत्र से नजीबाबाद तक विभिन्न मार्गों और मार्ग पर पड़ने वाले पड़ावों का निरीक्षण किया। एसपी ने उत्तराखंड सीमा पर स्थित कोटावाली नदी पुल क्षेत्र, भागूवाला से मंडावली एवं मोटा महादेव बाईपास मार्ग से जुड़े तिराहे पर रुककर कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए किए जाने वाले प्रयासों को जाना। एसपी को बताया गया कि हरिद्वार से चलकर नजीबाबाद की ओर आने वाले श्रावणी कांवड़िए भागूवाला-मोटा महादेव बाईपास मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं। बिजनौर दिशा में जाने वाले कांवड़िए ही मंडावली की ओर बढ़ते हैं। एसपी ने प्राचीन स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मंदिर पर होने पर जलाभिषेक के लिए मंदिर समिति द्वारा जुटाई जाने वाली व्यवस्थाओं को जाना। इस मौके पर काफी पुलिस बल साथ रहा।

chat bot
आपका साथी