जागा पालिका प्रशासन, शुरू कराई नाले की सफाई

चांदपुर: आखिरकार नालों की सफाई को लेकर पालिका प्रशासन की नींद खुल ही गई। शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 10:00 PM (IST)
जागा पालिका प्रशासन, शुरू कराई नाले की सफाई
जागा पालिका प्रशासन, शुरू कराई नाले की सफाई

चांदपुर: आखिरकार नालों की सफाई को लेकर पालिका प्रशासन की नींद खुल ही गई। शुक्रवार को ईओ व पालिका की टीम ने बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया। जिससे हाईवे पर फैला गंदा पानी भी साफ हो गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि इस समस्या से संबंधित खबर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अधिकारियों को सुध आई।

बता दें कि दैनिक जागरण ने 20 जुलाई के अंक में बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर बंद पड़े नाले और हाईवे पर फैले गंदे पानी की खबर को हाईवे की सूरत बिगाड़ रहा नाले का ओवरफ्लो पानी शीर्षक के साथ प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। मार्ग की हालत देखकर साफ कहा जा सकता था कि पालिका की कितना बेपरवाह है। लेकिन खबर प्रकाशित होते ही पालिका अधिकारियों की नींद खुल गई। शुक्रवार को ईओ शिवराज ¨सह के नेतृत्व में पालिका की टीम जेसीबी लेकर हाईवे पर पहुंची और तालाब के किनारे से गुजर रहे नाले की सफाई शुरू कराई। नाला साफ होते ही हाईवे पर फैला पानी भी साफ हो गया। लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे थे। हाईवे के साथ-साथ दुकानों के बाहर भी भारी मात्रा में पानी भरा रहता था। लेकिन, नालों की सफाई होते ही उन्हें राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी