धूमधाम से निकाला गणेश चतुर्थी जुलूस

धामपुर: नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गणेश चुतुर्थी महोत्सव का समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:09 PM (IST)
धूमधाम से निकाला गणेश चतुर्थी जुलूस
धूमधाम से निकाला गणेश चतुर्थी जुलूस

धामपुर: नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गणेश चुतुर्थी महोत्सव का समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने नगर में श्री गणेश की शोभायात्रा निकालकर विसर्जन के लिए विभन्न स्थानों पर ले गए। बैंडबाजों की धार्मिक धुनों के बीच नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।

नगर के राधाकृष्ण मंदिर, फल चौराहा स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा बजिरया, राजगढि़यों की धर्मशाला में चल रहा 11 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने नगर में विशाल शोभायात्रा निकाल कर श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले गए। बैंडबाजों की धार्मिक धुनों के बीच निकाली गई शोभायात्रा से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा निकालने में ब्रजमोहन गुप्ता, राधा रानी, शरद कौशिक, अंकुर गुप्ता, निधि गुप्ता, राजन गांधी, सुनीता गांधी, अनुपम अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, अमित गुप्ता, अजय अग्रवाल, सचिन ¨सघल, मनोज धनौरिया, नमन अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

नहटौर: सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को 11 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। बाद में श्रद्धालुओं ने गणेश की प्रतिमा को नगर में जुलूस भी निकाला गया। मंदिर परिसर से शुरू हुआ जुलूस मोहल्ला पंचायती मंदिर, सराया जोका, धर्मशाला चौधरियन, सब्जी मंडी, मोहल्ला जोशियान, एजेंसी चौराहा, ईदगाह, पीर की चुंगी से होता हुआ हल्दौर चौराहे पर पहुंचा। जुलूस में श्रद्धालु एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर जमकर थिरके। जुलूस को सफल बनाने में मुकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कपिल शर्मा, अर¨वद शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, लवली त्यागी, रतन सैनी, मीरा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, कंचन अग्रवाल आदि विशेष सहयोग रहा। बाद में श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रमिता को विसर्जन के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।

शेरकोट: ¨हदू रक्षा सेना के बैनर तले मोहल्ला वीरथला से बैंडबाजों की धार्मिक धुनों के बीच श्री गणेश जी शोभायात्रा निकाली गई। बाद में श्रद्धालु गणेश जी की प्रतिमा को लेकर खो नदी पहुंचे और प्रतिमा का विसर्जन किया। इस मौके पर बंटी रुहेला, ¨हदू रक्षा सेना के मण्डलीय संयोजक अमिष रस्तौगी, वैभव शर्मा, विक्की शर्मा, अमित रुहेला, यश रुहेला, दिनेश सैनी, पुनीत शर्मा, गौरव राजपूत, ह्रदेश चौहान, अर्चित आर्य आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी