भूरापुर में दो पक्षों में पथराव, फाय¨रग

नगीना (बिजनौर) : क्रिकेट मैच खेलते समय हुए विवाद को लेकर हुए विवाद दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 10:16 PM (IST)
भूरापुर में दो पक्षों में पथराव, फाय¨रग
भूरापुर में दो पक्षों में पथराव, फाय¨रग

नगीना (बिजनौर) : क्रिकेट मैच खेलते समय हुए विवाद को लेकर हुए विवाद दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। लाठी-डंडे व फाय¨रग हुई। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। वहीं, घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर उर्फ भूरापुर में बुधवार को गांव के ही युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इस बीच किसी बात को लेकर गांव के ही हफीज व नईम के पुत्रों में विवाद हो गया था। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया था। शुक्रवार की सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियारों चले। झगड़े में चली गोली से एक पक्ष के मोहसीन पुत्र नईम को गोली लग गई। मारपीट में एक पक्ष के आसिम, मुर्तजा गंभीर रूप से घायल हो गए, दूसरे पक्ष के नजमुद्दीन व हफीज घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मोहसीन व आसिफ को ¨चताजनक हालत में बिजनौर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी एसके ¨सह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर एक पक्ष के सलमान, नजमुद्दीन, यूनुस व हफीज को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर सीएचसी पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने भी घायलों से घटना की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी