वन विभाग के ढुलमुल रवैये से किसान परेशान

बिजनौर जेएनएन। वन विभाग द्वारा सड़क किनारे खड़े पेड़ काटकर नजदीक खेत में डाले गए लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:29 PM (IST)
वन विभाग के ढुलमुल रवैये से किसान परेशान
वन विभाग के ढुलमुल रवैये से किसान परेशान

बिजनौर, जेएनएन। वन विभाग द्वारा सड़क किनारे खड़े पेड़ काटकर नजदीक खेत में डाले गए, लेकिन लगभग एक साल बीत जाने के बाद भी पेड़ नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे किसान फसल बोने से भी परेशान हैं। किसान का आरोप है कि वह लगातार लोक निर्माण और वन विभाग के समक्ष समस्या रख रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। खेत में फसल नहीं लगा पाने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।

थाना मंडावर के ग्राम भवानीपुर निवासी धीरेंद्र सिंह ने बताया चंदक रेलवे फाटक से आगे नांगल मार्ग पर सड़क किनारे उनका खेत है। लगभग एक साल पहले वन विभाग द्वारा सड़क किनारे खड़े पेड़ों को काटा जा रहा था। इस बीच विभाग द्वारा उनके खेत में खड़े पेड़ों को भी काट दिया गया और पेड़ उनके खेत में डाल दिए। कुछ पेड़ उठा लिए, जबकि बाकी वहीं पड़े हैं। जिनकी लगातार चोरी भी हो रही है। वनकर्मी न तो उनके खेत से काटे गए पेड़ उठा रहे हैं और न ही उन्हें सौंप रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी