तौल को लेकर किसानों ने खतापुर में काटा हंगामा, लगाया जाम

हल्दौर: ग्राम खतापुर में स्थित बिलाई शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर मानक के अनुरूप तौल न हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 09:23 PM (IST)
तौल को लेकर किसानों ने खतापुर में काटा हंगामा, लगाया जाम
तौल को लेकर किसानों ने खतापुर में काटा हंगामा, लगाया जाम

हल्दौर: ग्राम खतापुर में स्थित बिलाई शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर मानक के अनुरूप तौल न होने पर क्षेत्र के किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों ने हल्दौर-गंज सड़क पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर जाम लगा दिया और तौल कर्मियों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंचे गन्ना सचिव ओमप्रकाश व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रेम ¨सह के आश्वासन पर किसान शांत होकर लौट गए।

बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन पीतांबर ¨सह के नेतृत्व में ग्राम खतापुर स्थित बिलाई शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचकर हंगामा काटा। हल्दौर-गंज मार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर मार्ग पर जाम लगाते हुए आक्रोशित किसानों ने तौल इंचार्ज विपिन कुमार व बिलाई शुगर मिल के एसी एम नवनीत कुमार व महेश कुमार को बंधक बना लिया। किसानों का आरोप था कि तौल केंद्र पर एक पर्ची के सापेक्ष एक बार में केवल 15 से 18 कुंतल तक गन्ने की तौल की जा रही है। उस पर्ची के सापेक्ष दोबारा शेष गन्ने की तौल नहीं की जा रही। किसानों ने मांग की कि मिल की नई गन्ना नीति के तहत 23 कुंतल गन्ने की पर्ची जारी की जाए। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र पर क्षमता के अनुरूप बांट भी उपलब्ध नहीं है। सहकारी गन्ना समिति सचिव ओमप्रकाश व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रेम ¨सह के किसानों को 1 नवंबर से 23 कुंतल की पर्ची जारी करने व मानक के अनुरूप तौल कराने के आश्वासन पर किसान ने जाम खोला। हंगामा करने वाले किसानों में प्रमोद कुमार भोले, त्रिलोकी ¨सह, राजबहादुर ¨सह, वीरेंद्र ¨सह, बल्लन ¨सह, जितेंद्र ¨सह, रितेंद्र ¨सह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी