लाठीचार्ज के विरोध में किसानों की रसीदपुर गढ़ी में महापंचायत आज

बिजनौर : आजाद किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक व सेवानिवृत्त सीओ एमपी ¨सह व जिलाध्यक्ष चौधरी वीरे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:52 PM (IST)
लाठीचार्ज के विरोध में किसानों की रसीदपुर गढ़ी में महापंचायत आज
लाठीचार्ज के विरोध में किसानों की रसीदपुर गढ़ी में महापंचायत आज

बिजनौर : आजाद किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक व सेवानिवृत्त सीओ एमपी ¨सह व जिलाध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र ¨सह ने कहा कि अपने गन्ने का बकाया भुगतान मांगने वाले निर्दोष किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों की मंगलवार को ग्राम रसीदपुर गढ़ी में महापंचायत होगी। दोनों पदाधिकारियों ने किसानों से पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया।

सोमवार शाम राजमिलन बैंक्व्रेट हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में एमपी ¨सह ने कहा कि किसानों को आत्मदाह से रोकने की जिम्मेदारी पुलिस व जिला प्रशासन की है। इसके लिए उन्हें किसानों को समिति पर रोकना चाहिए था। कहा कि प्रस्तावित आंदोलन के तहत गत वर्ष के बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान शांतिपूर्वक तरीके से कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। पुलिस व प्रशासन ने न कोई वार्ता की और न उन्हें गिरफ्तार किया। गन्ना भुगतान मांगने वाले किसानों पर पानी की बौछार व लाठीचार्ज किया। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र ¨सह ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों को अपनी फसल का दाम मांगने पर लाठी खानी पड़ रही है। कहा कि गन्ना समिति में होने वाली पंचायत से कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन प्रशासन ने उनसे वार्ता नहीं की। गन्ना मूल्य का भुगतान मांगना किसानों को गुनाह बन गया है। उनका आरोप था कि प्रशासन ने तानाशाही दिखाते हुए किसानों पर पानी की बौछार व लाठीचार्ज किया है। कहा कि प्रशासन ने मिल मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं, बल्कि किसानों को लाठीचार्ज की है। उन्होंने सभी किसान संगठन व अन्य किसानों से मंगलवार को रसीदपुर गढ़ी में होने वाली महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। प्रेसवार्ता में डा. रमेश तोमर, हुकम ¨सह, धर्मेन्द्र ¨सह, सौरभ चौधरी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी