अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, दुकानदारों पर जुर्माना

बिजनौर : पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहरभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रोडव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:41 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, दुकानदारों पर जुर्माना
अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, दुकानदारों पर जुर्माना

बिजनौर : पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहरभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रोडवेज बस स्टैंड, डाकघर चौराहा, सिविल लाइन रोड, जजी-मंडावर रोड व राम के चौराहे पर अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी से कई खोखे व फड़ तोड़ दी गई। इस दौरान कई दुकानदारों को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण पर कार्रवाई से अफरातफरी मच गई है।

शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर गुरुवार को पुलिस व नगर पालिका हरकत में आ गई। एसपी सिटी दिनेश कुमार के निर्देश पर शहर कोतवाल बिजेंद्र पाल राणा व ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी दल-बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच गए। उन्होंने रोडवेज के आसपास कब्जा जमाए खोखे व ठेले वालों की जमकर खबर ली। इस दौरान सड़क तक अतिक्रमण किए हुए कई दुकानों के रैंप आदि तोड़े गए। इसके बाद जिला कारागार रोड व राम के चौराहे से भी अतिक्रमण हटाया गया। सिविल लाइन व जजी चौराहे से मंडावर रोड पर भी अतिक्रमण पर अभियान चला। जेसीबी मशीन से सड़क किनारे लगी फ्लैक्स, अस्थाई खोखे व भट्टी आदि भी तोड़ दी गई। अतिक्रमण पर चले अभियान से ठेले मालिकों व दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विक्रेता खोखे और ठेले उठाकर भाग खड़े हुए। अभियान के तहत नगर पालिका की ओर एक दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। वहीं स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शहर कोतवाल का कहना है कि अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया कि अतिक्रमण तथा पालीथिन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी