छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

एनडीआरएफ गाजियाबाद की आठ सदस्यीय टीम ने बुधवार को आरजेपी इंटर कॉलेज में छात्रों को प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:09 AM (IST)
छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

बिजनौर, जेएनएन। एनडीआरएफ गाजियाबाद की आठ सदस्यीय टीम ने बुधवार को आरजेपी इंटर कॉलेज में छात्रों को प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। कॉलेज परिसर में आयोजित शिविर में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि आठ साल की अल्पावधि में एनडीआरएफ ने प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से निपटने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने और उनकी टीम में शामिल सात सदस्यों ने प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा विषय पर तथ्यों के आधार पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। वहीं, प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह ने एनडीआरएफ की टीम का आभार जताते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वह आपदा प्रबंधन सीखने के बाद आपदा के दौरान आमजनों का सहयोग करें। इस मौके पर कैप्टन बिशनलाल, गयूर आसिफ, पीएस चौहान, एसपी गंगवार, नरेंद्र सिंह, बालेश कुमार, प्रदीप सिंह, सुभाष बाबू, ब्रिजेश राजपूत, सुधीर राजपूत, सुधांशू वत्स, तेजपाल सिंह, विनोद यादव, मनोज यादव और एसके भटनागर आदि मौजूद थे।

---------

chat bot
आपका साथी