गोहत्या में चेयरमैन समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बिजनौर जेएनएन। गोहत्या के मामले में फरार चल रहे सपा नेता एवं किरतपुर नगर पालिका चेयरमै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:07 AM (IST)
गोहत्या में चेयरमैन समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
गोहत्या में चेयरमैन समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बिजनौर, जेएनएन। गोहत्या के मामले में फरार चल रहे सपा नेता एवं किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान और बाकी तीन आरोपितों के कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश कर रही हैं। उधर, कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आरोपितों को भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इसके बाद 25-25 हजार का इनाम घोषित किया जाएगा।

किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में शुक्रवार को गोहत्या पकड़ी गई थी। छह आरोपितों की मौके पर गिरफ्तारी की गई थी, जबकि अब्दुल मन्नान, अतीक, वाशित और फरीद फरार हो गए थे। इस प्रकरण में कस्बा इंचार्ज समेत आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। सीओ नजीबाबाद को इसकी जांच सौंपी गई है। चेयरमैन पुलिस पकड़ से दूर होने पर मंगलवार को विवेचक ने गैरजमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने फरार आरोपित मन्नान समेत चार आरोपितों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। इसके बाद आरोपितों की घेराबंदी तेज कर दी गई है। आरोपितों के पुराने मुकदमों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। पुलिस मुजफ्फरनगर के खालापार से भी मन्नान का लिक खंगाल रही है। लाइन हाजिर हुए पुलिसकर्मियों के साथ एसएसआइ की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सीओ नजीबाबाद प्रवीण सिंह ने बताया कि वारंट जारी हो गए हैं। चेयरमैन समेत फरार बाकी आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वर्जन--

कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। आरोपित कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे। गोहत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। चेयरमेन का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। अन्य बिदुओं पर भी जांच की जा रही है। गोहत्या करने वालों पर कार्रवाई कर मिसाल कायम की जाएगी।

-डा. धर्मवीर सिंह, एसपी

chat bot
आपका साथी