शेखपुर गढ़ू में जगाई स्वच्छता की अलख

साफ-सफाई से परिवेश तो स्वच्छ बनता ही है साथ ही मन को शांति मिलती है। परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए सभी के सहयोग की आवश्कता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:09 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:09 AM (IST)
शेखपुर गढ़ू में जगाई स्वच्छता की अलख
शेखपुर गढ़ू में जगाई स्वच्छता की अलख

बिजनौर, जेएनएन। साफ-सफाई से परिवेश तो स्वच्छ बनता ही है, साथ ही मन को शांति मिलती है। परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए सभी के सहयोग की आवश्कता है। कोरोना काल में संक्रमण और बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है। तन-मन की स्वच्छता के साथ ही परिवेश को स्वच्छ बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। जागरण आपके द्वार.. के स्वच्छता अभियान से जुड़कर ग्राम पंचायत शेखपुर गढ़ू की हिमालयन कालोनी वासियों ने स्वच्छता का महत्व समझा और परिवेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। सफाई कर्मचारियों के साथ लोगों ने सफाई की और नालियों के किनारे उगने वाली घास को साफ किया। सफाई कर्मचारियों ने अवरुद्ध नालियों को सुचारू किया।

ये बोले स्थानीय निवासी..

दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान से जुड़कर अच्छा लगा। स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनने की प्रेरणा मिली।

-राम सिंह

सब मिलकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें तभी स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा।

-पूरन सिंह

लोग सफाई के प्रति जागरुक रहें और अपने घरों के सामने कूड़ा एकत्र नहीं होने दें। इससे बीमारियों से बचाव होगा।

-तुलाराम

जहां सफाई होती है, वहां बीमारी नहीं फैलती। दैनिक जागरण के सफाई अभियान ने प्रभावित किया।

-गंगोत्री देवी

कोरोना काल ने स्वच्छता का महत्व समझाया है। दैनिक जागरण ने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया है।

-अन्नू गुप्ता

कूड़ा-करकट नालियों में नहीं डालना चाहिए। पालीथिन नालियों में गिरकर जलनिकासी को अवरुद्ध करती हैं।

-गीता देवी

इनका कहना है..

विकास कार्यो के साथ ग्राम प्रधान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के सहयोग के लिए ग्रामीण भी आगे आ रहे हैं।

-राहुल कुमार, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष पर्याप्त संसाधनों के साथ ग्राम पंचायत की ओर से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

-धूम सिंह, ग्राम प्रधान शेखपुर गढ़ू।

chat bot
आपका साथी