वेस्ट यूपी में बड़े गैंगवार की आशंका, कुख्यात उधम सिंह ने किया बदला लेने का एलान

रंगदारी मांगने के मामले में इलाहाबाद से पेशी पर आए पश्चिमी उप्र के कुख्यात उधम सिंह ने यहीं के सुशील मूंछ, कपिल कटारिया और बिजनौर के कारोबारी अरुण कबाड़ी को खुलेआम धमकी दी है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 01:19 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 02:09 PM (IST)
वेस्ट यूपी में बड़े गैंगवार की आशंका, कुख्यात उधम सिंह ने किया बदला लेने का एलान
वेस्ट यूपी में बड़े गैंगवार की आशंका, कुख्यात उधम सिंह ने किया बदला लेने का एलान

बिजनौर (जेएनएन)। बागपत जिला जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब फिर गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। बिजनौर में आज पेशी पर आए कुख्यात उधम सिंह ने खुलेआम तीन लोगों को धमकी दी।

रंगदारी मांगने के मामले में आज इलाहाबाद से पेशी पर आए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात उधम सिंह ने यहीं के कुख्यात सुशील मूंछ, कपिल कटारिया और बिजनौर के कारोबारी अरुण कबाड़ी को खुलेआम धमकी दी है। इलाहाबाद की सेंट्रल जेल, नैनी से उसे आज को जिला न्यायालय में पेशी पर लाया गया।

इस दौरान उसने साफ कहा 2016 में हुई मनोज राणा की हत्या का बदला लिया जाएगा। 2016 में उधम सिंह गैंग के मनोज राणा की सिविल लाइंस पर दुकान में बैठे हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के सामने ही आज उधम सिंह ने कुख्यात सुशील मूंछ, कपिल कटारिया और अरुण कबाड़ी से इस हत्या का बदला लेने का एलान किया। उसने कहा कि अब जेल से बाहर आने पर वह इस हत्या का बदला लेगा।

उधम सिंह के इस बयान से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय बदमाशों में गैंगवार छिडऩे की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि उधम सिंह के इस बयान से उसके गुर्गे सक्रिय हो जाएंगे और उसके टास्क को पूरा करने की कोशिश करेंगे। 

chat bot
आपका साथी