सीबीएसई बोर्ड ने कुछ स्कूलों को दी ए-श्रेणी

सीबीएसई बोर्ड द्वारा क्षेत्र की कुछ शिक्षण संस्थाओं को ए-श्रेणी में रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 10:56 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड ने कुछ स्कूलों को दी ए-श्रेणी
सीबीएसई बोर्ड ने कुछ स्कूलों को दी ए-श्रेणी

बिजनौर जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड द्वारा क्षेत्र की कुछ शिक्षण संस्थाओं को ए-श्रेणी में रखा है।

सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनय कौशिक ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने पिछले तीन वर्षों की विद्यालय की शैक्षिक प्रगति को देखते हुए सिटी पब्लिक स्कूल को ए-श्रेणी में स्थान दिया है। इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डा.अंजना राजपूत ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा विद्यालय को ए-श्रेणी में रखने पर आभार व्यक्त किया। स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश राजपूत, एमडी अशोक राजपूत ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षक वर्ग को प्रोत्साहित किया। मूलचंद एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंधक अनिल चौहान एडवोकेट ने बताया कि शिक्षण संस्था की भी शैक्षिक प्रगति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड द्वारा ए-श्रेणी दी गई है। वहीं, बढ़ापुर क्षेत्र के एसएस बाजवा माडर्न एकेडमी बासोवाला का लगातार दो वर्षो से एकेडमिक रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। वर्ष 2019-20 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का सम्मानजनक रिजल्ट रहा है। एकेडमी के एकेडमिक रिजल्ट व छात्र-छात्राओं के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय कार्यों पर सीबीएसई ने एकेडमी को लगातार दूसरे वर्ष भी प्रथम श्रेणी के स्कूलों में शामिल किया। प्रबंधक सुरजीत सिंह बाजवा ने सीबीएसई का आभार जताया।

शनि देव मंदिर पर हुआ भंडारा

कोतवाली देहात । गांव पीपलसाना में स्थित शनि देव मंदिर एवं नवग्रह स्थल पर आपदा शांति एवं विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शादीपुर-किरतपुर मार्ग पर गांव पीपलसाना के सामने स्थित शनि देव मंदिर में मथुरा से आए पंडित भीष्म द्वारा वैदिक मंत्रोचार के मध्य हवन यज्ञ संपन्न कराया गया। हवन-यज्ञ में विश्व शांति के लिए तथा कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए कामना की गई। मंदिर के पुजारी घासीराम द्वारा पूर्णाहुति दी गई ।हवन यज्ञ के मुख्य यजमान अमित कुमार और सपना देवी रहे। हवन यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष लव सिरोही, मुनेश सिंह ,जयपाल सिंह, हेमेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय कश्यप, संजय गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी