मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्योहारा : अवध शुगर एंड एनर्जी मिल में श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने मिल प्रबंधन के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:26 PM (IST)
मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्योहारा : अवध शुगर एंड एनर्जी मिल में श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर मिल को चालू करने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य चल रहा है।

स्योहारा शुगर मिल का पेराई सत्र 10 नवंबर को शुरु किया गया था। दो दिन पूर्व मिल में जूस हीटर का पाइप फटने से मिलकर्मी 50 वर्षीय सुरजीत पुत्र रतन ¨सह की मौत हो गई थी। इसके अलावा पानी की टंकी का पाइप फटने से मिल परिसर में चारों ओर पानी हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पानी की टंकी खिसकने का क्या कारण रहा इसके लिए मिल प्रशासन कोई जबाब नहीं दे सका। इस मामले में एसआई रवींद्र कुमार की ओर से मिल प्रबंधन के विरुद्ध गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर मिल का पेराई सत्र बंद होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिल को चालू करने के लिए मिल प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है। कई दर्जन मिल कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। कार्य की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद है कि चार-पांच दिन में मिल में पेराई शुरु करा दी जाएगी। अध्यक्ष सुखवीर ¨सह का कहना है कि किसानों की समस्या को देखते हुए मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बहुत जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी