आमजन तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

धामपुर ब्लाक परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनियुक्त ग्राम प्रधान तथा बीडीसी का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ सभी को पहुंचाने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:38 PM (IST)
आमजन तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ
आमजन तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर ब्लाक परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनियुक्त ग्राम प्रधान तथा बीडीसी का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ सभी को पहुंचाने का आह्वान किया।

गुरुवार को ब्लाक परिसर में आयोजित ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्यों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिसौदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य करने को वरीयता देती है। सरकार की मंशा है कि विकास का लाभ अंतिम लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रश्मि रावल ने भी नवनियुक्त ग्राम प्रधान महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि यदि नवनिर्वाचित प्रधान समाजसेवा, जनहित से जुड़े कार्य को वरीयता देंगे तो वह इससे आगे भी जा सकते हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल ने भी अपने संबोधन में सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान तथा अन्य अतिथियों ने सभी ग्राम प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों को माल्यार्पण व पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रविराज सिंह, धर्मवीर सिंह, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, वैभव कुमार आदि मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों व अतिथियों का आभार जताया।

घर-घर जाकर खोले जाएंगे खाते

डाकघर अधीक्षक राधेश्याम के अनुसार 30 जुलाई को महाअभियान के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से घर-घर जाकर खाते खोले जाएंगे। बिजनौर मंडल के 258 शाखा डाकघरों के डाकपालों द्वारा लगभग 53 सहायक डाकपालों, 43 उप डाकघरों के पोस्टमैन द्वारा घर-घर जाकर एईपीएस ट्रांजेक्शन किए जाएंगे। ऐसे किसान, मजदूर, व्यापारी जो भी बैंक जाने में असमर्थ है वह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से पैसे निकाल सकता है, अपना खाता खोल सकता है। इस खाते में जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी