Bijnor News: जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, शिक्षक पर धमकी देने का आरोप

Bijnor News बिजनौर में एक प्लाट को लेकर विवाद हो गया है। एक महिला ने चेतावनी दी कि अगर उन्‍हें न्‍याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ कलक्‍ट्रेट में आमरण अनशन करेंगी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 29 Nov 2022 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2022 09:40 PM (IST)
Bijnor News: जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, शिक्षक पर धमकी देने का आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा

बिजनौर, जागरण संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता समेत तीन के खिलाफ शहर कोतवाली में धोखाधड़ी और जालसाजी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पीड़ित महिला के 360 गज के प्लाट का कूटचरित तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता के नाम दस्तावेज तैयार कर कब्जाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक सरकारी शिक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रतिनिधि बनकर उन्हें फोन पर धमकी दे रहा है।

यह है मामला 

दिल्ली के प्रीत विहार निवासी नमिता शर्मा पत्नी राजेश कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा था। एसपी ने मामले की प्राथमिक जांच कराई और उसके बाद शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बैराज रोड स्थित अनुपम विहार कालोनी में 360 गज का प्लाट है। प्लाट से लगा कालोनी का पार्क है। आरोप है कि राजेश का भतीजा अनुपम शर्मा निवासी स्वास्थ्य विहार दिल्ली इस प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। 26 नवंबर को वह छह-युवकों के साथ प्लाट पर पहुंचा। पार्क की दीवार तोड़ दी। कब्जा करने की नीयत से निर्माण कार्य शुरू करा दिया। उसमें पार्क की 250 गज जमीन को भी शामिल कर लिया। वह और उसके पति मौके पर पहुंचे और विरोध किया। हंगामा होने पर पुलिस भी पहुंची। 

आमरण अनशन की दी चेतावनी 

कब्जा करने वाले लोगों ने बताया कि अनुपम शर्मा ने इस प्लाट का एग्रीमेंट जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह के पिता हुकुम सिंह पुत्र गेंदा सिंह निवासी मोल्हडपुर प्रथ्वीपुर शहर कोतवाली को कर दिया है। तहरीर पर अनुपम शर्मा, हुकुम सिंह, ब्रह्मपाल सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने मंगलवार को दिए प्रार्थनापत्र में एक शिक्षक पर धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्‍हें न्‍याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ कलक्‍ट्रेट में आमरण अनशन करेंगी।

कोतवाल ने बताया चाचा-भतीजे का मामला

शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि चाचा-भतीजे का मामला है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, मुख्य आरोपित अनुपम का दावा है कि उक्त जमीन उन्हें उनकी दादा से वसीयत में मिली है। उन्होंने अपनी जमीन ही विक्रय की है। एग्रीमेंट पूर्ण रूप से सही है। आरोप लगाने वाले लोग अपने हिस्से की जमीन पूर्व में बिक्री कर चुके हैं।

इन्होंने कहा...

हमने दस्तावेजों की पूरी जांच करके ही जमीन खरीदी है। यह हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश है। जिसका राजफाश पुलिस की जांच में हो जाएगा। 

साकेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी