भजन गायक व प्रतिभाओं का किया सम्मान

जेएनएन बिजनौर। नगर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अपना क्लब ने राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 10:38 PM (IST)
भजन गायक व प्रतिभाओं का किया सम्मान
भजन गायक व प्रतिभाओं का किया सम्मान

जेएनएन, बिजनौर। नगर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अपना क्लब ने राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भजन गायक और अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान पढ़ाई व अन्य क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गायक एवं छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसमें कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों की खूब वाहवाही बटौरी।

बुधवार रात मोहल्ला गुजरातियान स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था अपना क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान कृष्ण के सम्मुख मुख्य अतिथि रवि चौधरी, डाक्टर एनपी सिंह, दिनेश चंद अग्रवाल, अनिल शर्मा एडवोकेट और विक्रम राणा दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भूमिका भारद्वाज ने भजन श्याम चंदा है श्यामा चकोरी.. भजन से किया। इसके बाद शालू वर्मा द्वारा नजर ना लग जाए.. गीत प्रस्तुत किया गया। कोटद्वार से आए भजन सम्राट सुंदर भाई द्वारा माई तेरी चुनरिया लहराई.. भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अनूप कुमार, अशोक रस्तोगी, नंदकिशोर, विजयप्रकाश वर्मा, राम प्रकाश, दिव्यांशु, जयपाल आदि ने भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनिल कश्यप, प्रतीक कुमार, मनु विश्वास, कुमार आदर्श, पवन संगम, डा. मोहम्मद आरिफ, राहुल वशिष्ठ, फैजान अंसारी, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे। फोरम के सदस्य को मिली धमकी

जेएनएन, बिजनौर। जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के सदस्य को अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है। धमकी के बाद उन्होंने एसपी सिटी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी ने साइबर टीम को जांच सौंपी है।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य मनोज कुमार पंडित कलक्ट्रेट कंपाउंड में रहते हैं। गुरुवार सुबह उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात कॉल आई। फोन करने वाले ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मनोज कुमार के फोन काटने पर दो मिनट बाद फिर से कॉल की गई। फिर से गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा। जांच में पता चला कि जिन नंबर से कॉल आई थी, वह नंबर बाहरी देशों के हैं। हालांकि धमकी देने वाले व्यक्ति की आवाज स्थानीय थी। मनोज कुमार ने आशंका जताई कि गुमराह करने के लिए किसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लगे कि धमकी देने वाला विदेश में हैं। एसपी सिटी ने साइबर टीम को जांच दी है।

chat bot
आपका साथी