महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपाइयों का धरना-प्रदर्शन

बिजनौर : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश व प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंहगाई, बिगड़ती क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:16 PM (IST)
महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपाइयों का धरना-प्रदर्शन
महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपाइयों का धरना-प्रदर्शन

बिजनौर : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश व प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न रोकने को लेकर मुख्यालय व तहसील स्तर पर जुलूस निकाल कर धरना-प्रदर्शन किया। सपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा। पेट्रोल व डीजल में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाया।

सोमवार सुबह सपाई भारी संख्या में पार्टी के कैंप कार्यालय पर जमा हुए। इसके बाद जुलूस के शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्रीय मांग का एक पत्र एडीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल व डीजल की कीमत आसमान छू रही है। किसानों को गन्ना बकाया नहीं दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था खराब है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, सपा प्रवक्ता अखलाक पप्पू, डा. रमेश तोमर, गजेंद्र देवल, श्लोक पंवार, कमलेश भुईयार, प्रमोद प्रधान प्रभा चौधरी अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

जासं धामपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद यशवीर ¨सह और नगराध्यक्ष नसीम राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार की सुबह नगरपालिका के मनभावन बैंक्वेट हाल में एकत्र हुए। बाद में सपाईयों ने जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। पूर्व सांसद यशवीर ¨सह ने भाजपा पर जातिवाद एवं साम्प्रदायिकता की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया। पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम वीरेंद् कुमार मौर्य को सौंपा। जुलूस व धरना प्रदर्शन करने वालों में आसिफ अली, सुशील चौहान, डा. अमित चौहान, कपिल कुमार, लखपत, कुशलपाल ¨सह सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माकपा ने निकाला जुलूस

संसू बढ़ापुर: बढ़ती महंगाई और रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि, रुपये में गिरावट होने को लेकर कांग्रेस के सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर यहां भारत बंद को समर्थन देने वाले दल माकपा के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में जुलूस निकाला। मोहल्ला नौमी स्थित कल्हरवाली मस्जिद के समीप से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होता हुआ स्थानीय बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुआ। प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश ¨सह को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। माकपा जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व नगर पंचायत के पूर्व चेयरमेन का. शराफत हुसैन, माकपा जिला कमेटी सदस्य चौधरी हरपाल ¨सह व का. अखलाक खां, कांग्रेस के गजनफरुल्ला खां व सईद सैफी, मोहम्मद यूनुस, खुर्शीद सलमानी आदि ने किया।

-----वेदप्रकाश------

chat bot
आपका साथी