अनियंत्रित होकर टैंकर खाई में घुसा

बिजनौर जेएनएन। रविवार देर रात मुजफ्फरनगर के मीरापुर का निवासी चालक इरफान अहमद खाली ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:07 AM (IST)
अनियंत्रित होकर टैंकर खाई में घुसा
अनियंत्रित होकर टैंकर खाई में घुसा

बिजनौर, जेएनएन। रविवार देर रात मुजफ्फरनगर के मीरापुर का निवासी चालक इरफान अहमद खाली टैंकर लेकर पानीपत से लालकुआं जा रहा था। बताया जाता है कि क्षेत्र के गांव आलमपुर के पास चालक को नींद का झोंका आने से टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया। इससे चालक को मामूली चोट आई है। बाद में क्रेन द्वारा टैंकर को खाई से बाहर निकाला गया।

चेकिग अभियान चलाया

अफजलगढ़ : सोमवार को पुलिस ने भूतपुरी तिराहे पर चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान हेलमेट व नंबर प्लेट न होने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे। इस दौरान सीओ सुनीता दहिया व कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने जागरुक किया कि सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। सड़क हादसों में हेलमेट सिर की सुरक्षा कवच का काम करता है। वही वाहन चालकों को मुंह पर मास्क लगाने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिग अभियान समय समय पर चलाया जाएगा।

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

नहटौर : नहटौर के मोहल्ला तकियागढ़ी पूर्वी निवासी बंटी काफी समय से बीमार चल रहा था। उसके भाई अर्जुन का आरोप है कि उसकी पत्नी बरखा देवी तथा उसके रिश्तेदार गौरव, काजल व रंजीत चारों उसे बीमारी के चलते प्रताड़ित कर मरने के लिए उकसाते रहते थे। इसके चलते उसने 30 अगस्त को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अब न्यायालय ने चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश स्थानीय पुलिस को दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि न्यालय के आदेया पर मृतक युवक की पत्नी बरखा देवी, रिश्तेदार गौरव, काजल व रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चरस के साथ एक गिरफ्तार

नहटौर : नहटौर-धामपुर बाईपास पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दबोच लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम सलमान पुत्र एजाज निवासी हीमपुर बुजुर्ग, चांदपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से आधा किलो चरस बरामद हुई है। कोतवाल एसपी सिंह ने बताया आरोपित का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी