बढ़ापुर में बारहसिंघा का शिकार, आरोपी को छोड़ा

By Edited By: Publish:Fri, 11 May 2012 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2012 10:29 PM (IST)
बढ़ापुर में बारहसिंघा का शिकार, आरोपी को छोड़ा

बढ़ापुर, बिजनौर : अफजलपुर भाऊ गांव में दिनदहाड़े बारहसिंघा का शिकार किया गया। इस मामले मेंपकड़े गए एक शिकारी को पुलिस ने मांस समेत छोड़ दिया। पुलिस और वन विभाग के अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर होने पर वन संरक्षक मुरादाबाद ने इस मामले की जांच डीएफओ नजीबाबाद को सौंप दी है।

पुलिस ने शुक्रवार को दिनदहाड़े बारहसिंघे का शिकार करने की शिकायत पर अफजलपुर भाऊ गांव निवासी शिकारी के घर छापा मारा। पुलिस ने आरोपी के घर से बारहसिंघे का मांस व शिकार में इस्तेमाल चाकू, छुरी व कुल्हाड़ी बरामद की और उसे थाने ले आई। सूत्रों का कहना है कि थाना पुलिस ने बारहसिंघे का मांस और शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद होने के बावजूद आरोपी को थाने से छोड़ दिया। बताते हैं कि इस मामले में पुलिस व रेंजर की भूमिका संदिग्ध है। उधर, थानाध्यक्ष सतीश शर्मा ने अफजलपुर भाऊ में छापे की कार्रवाई की बात तो स्वीकार की, किंतु मौके से बारहसिंघे का मांस अथवा हथियार बरामद होने से इंकार किया है। इधर, सीओ नगीना राजेश कुमार एवं वन संरक्षक मुरादाबाद अरविन्द गुप्ता ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। गुप्ता ने इसकी जिम्मेदारी डीएफओ नजीबाबाद को सौंपी है। जांच का पता चलने के बाद से पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी