8298 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जिले में गुरुवार को जिले भर में 101 बूथों पर लोगों कोरोनारोधी टीके लगाए गए। जिले भर में लक्ष्य 11000 के सापेक्ष गुरुवार को 8298 लोगों ने टीकाकरण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:41 PM (IST)
8298 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन
8298 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जेएनएन, बिजनौर। जिले में गुरुवार को जिले भर में 101 बूथों पर लोगों कोरोनारोधी टीके लगाए गए। जिले भर में लक्ष्य 11000 के सापेक्ष गुरुवार को 8298 लोगों ने टीकाकरण कराया।

जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 101 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3000 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्षय के सापेक्ष गुरुवार को 7869 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज एवं 429 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को 11 हेल्थ केयर वर्कर्स ने दूसरा टीका लगवाया। एक फ्रंट लाइन वर्कर ने पहला चार ने दूसरा टीका लगवाया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2779 लोग ने पहला टीका लगवाय। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 1208 लोगों ने पहला तथा 305 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1208 लोगों ने पहला तथा 429 लोगों ने दूसरा कोरोना रोधी टीका लगवाया। सीएमओ विजय गोयल का कहना है कि कोरोना से बचाव का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। मन में किसी प्रकार की भ्रांति न पालें। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराए।

शिविर में 50 लोगों ने लगवाया टीका

गांव अलीनगर पालनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर शिविर लगाया गया। शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं एक सौ वर्ष से अधिक की वृद्धा ने भी टीकाकरण कराया।

इस दौरान ग्राम प्रधान मुकर्रम व हलका लेखपाल आनंद कुमार तथा सुरेंद्र सिंह ने भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान के साथ राजस्व विभाग की टीम ने भी घर-घर जाकर टीकाकरण के प्रोत्साहित किया तथा अधिक से अधिक महिलाओं व पुरुषों से कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण कराने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष से अधिक लगभग 50 महिलाओं व पुरुषों का टीकाकरण किया। इस अभियान में 100 वर्ष से अधिक उम्र की भूरी नामक महिला ने भी जाकर कोविड-19 का टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी