लोक अदालत में 5388 वाद निस्तारित, 4.31 लाख जुर्माना

ककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:26 AM (IST)
लोक अदालत में 5388 वाद निस्तारित, 4.31 लाख जुर्माना
लोक अदालत में 5388 वाद निस्तारित, 4.31 लाख जुर्माना

बिजनौर, जेएनएन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के अध्यक्ष व जिला जज अल्ला रक्खे खां की अध्यक्षता व प्राधिकरण के सचिव योगेश कुमार द्वितीय के मार्ग दर्शन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 5388 वाद निस्तारित कर 430885 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 24 वादों मे 75,12,750 रुपये का प्रतिकर पीड़ित पक्ष को दिलाया गया। फौजदारी के मामलों में विभिन्न अदालतों ने 1938 वादों का निस्तारण कर 4,30,885 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के सचिव योगेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज अल्ला रक्खे खां ने 11 वाद, एडीजे प्रथम संजीव पांडे ने पांच वाद, एडीजे द्वितीय राजकुमार बंसल ने पांच वाद, एडीजे तृतीय सुनील कुमार पंचम ने सात वाद, एडीजे चतुर्थ ब्रजेश कुमार ने आठ वाद, एडीजे पंचम बलजोर सिह एक वाद, एडीजे षष्टम चंपत सिंह ने सात वाद, एडीजे सप्तम ओपी वर्मा ने पांच वाद तथा एडीजे नगीना चद्रशेखर मिश्र ने पांच वादों को निस्तारण किया। सीजेएम राजू प्रसाद ने 480 वादों को निस्तारण किया। इस मौके पर राजस्व के 2662 वाद तथा बैंक रिकवरी के 426 वादों का निस्तारण 3,52,28,076 रुपये में किया गया। लोक अदालत के दौरान कोर्ट परिसर में वादकारियो की भारी भीड़ अपने मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए मौजूद रही। ----शमशेर

chat bot
आपका साथी