जिले में 2790 की जांच, एक भी पाजिटिव नहीं मिला

कोरोना को लेकर जिले में बुधवार को शुभ संकेत मिले है। बुधवार को 2790 लोगों की जांच हुई। जिसमें एक भी रोगी की मौत नहीं हुई है। अलबत्ता एक रोगी की मौत अवश्य ही हुई है। अब कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। अब मात्र 111 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:31 PM (IST)
जिले में 2790 की जांच, एक भी पाजिटिव नहीं मिला
जिले में 2790 की जांच, एक भी पाजिटिव नहीं मिला

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना को लेकर जिले में बुधवार को शुभ संकेत मिले है। बुधवार को 2790 लोगों की जांच हुई। जिसमें एक भी रोगी की मौत नहीं हुई है। अलबत्ता एक रोगी की मौत अवश्य ही हुई है। अब कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। अब मात्र 111 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

अब जिले से कोरोना संक्रमण खत्म होता प्रतीत हो रहा है। बुधवार को जिले में 2790 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला। अब तक जिले में 14685 संक्रमित मिल चुके है। जबकि कोरोना पीड़ित हरदेव पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर लकड़ा, नहटौर निवासी की उपचार के दौरान टीएमयू मुरादाबाद में मौत हो गई। अब कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। जबकि बुधवार को 26 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14467 पहुंच गई है। जिले भर में अब तक 573156 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके है। इनमें से 570428 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 555771 लोग निगेटिव पाये गये है। अब मात्र 2728 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जून माह में अब तक 100 लोग संक्रमित पाये गये है। जबकि 395 लोग स्वस्थ हुए है। इस माह में तीन लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है। कोरोना की चेन टूटी, रिकवरी 98.5 फीसदी

निगरानी समितियों की लगातार सक्रियता की वजह से जिले में कोरोना की चेन टूट गई। अब जिले में रिकवरी रेट 98.5 फीसदी हो गया। वहीं आठ एल-टू अस्पतालों में उपलब्ध 298 में से 290 बेड खाली, इनमें आईसीयू एवं आक्सीजन बेड शामिल है।

डीएम उमेश मिश्रा ने बुधवार को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने पाया, कि निगरानी समितियों ने 28,700 घरों का सर्वे किया। सर्वें में बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ित मिले 282 व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरित की गई। वहीं 40 ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन कराने के साथ 492 ग्राम पंचायत में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया। वहीं अब तक मिले 14,657 संक्रमितों में से 14,443 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब कुल 111 एक्टिव केस है। बुधवार को 2,790 जांच रिपोर्ट आई, इनमें 2,790 की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं बुधवार को कोई संक्रमित नहीं मिला। जिले के आठ एल-टू अस्पतालों में उपलब्ध 298 बेड में 290 बेड खाली, जबकि 08 बेड भरे हुए हैं। अब जिले में रिकवरी रेट 98.5 फीसदी हो गया।

chat bot
आपका साथी