बस व ट्रक की भिड़ंत में 22 घायल, मची चीख-पुकार

बस जैसे ही बिजलीघर के सामने पहुंची तभी सामने से तेज गति में आ रहा रेत-बजरी से भरा ट्रक बस से भिड़ गया। राहगीरों व ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालना शुरू किया। इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:27 PM (IST)
बस व ट्रक की भिड़ंत में 22 घायल, मची चीख-पुकार
बस व ट्रक की भिड़ंत में 22 घायल, मची चीख-पुकार

राजा का ताजपुर(बिजनौर): ताजपुर-नूरपुर मार्ग पर बस व ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में 22 से अधिक यात्री घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों व सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में लहूलुहान सवारियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम व सीएचसी में भर्ती कराया।

शुक्रवार सुबह सवारियों से भरी प्राइवेट बस ताजपुर से नूरपुर की ओर जा रही थी। बस जैसे ही बिजलीघर के सामने पहुंची तभी सामने से तेज गति में आ रहा रेत-बजरी से भरा ट्रक बस से भिड़ गया। राहगीरों व ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालना शुरू किया। इस दौरान ट्रक चालक फरार हो गया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को एक-एक कर अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में करीब 22 लोग घायल हो गए हैं।

ये हैं घायल

हादसे के घायलों में स्योहारा के अलाउद्दीनपुर निवासी इरम परवीन(25) पत्नी मोहम्मद अली व उसकी 3 वर्ष की बेटी आयात परवी, अंजुम (50) पत्नी महमूद हसन निवासी बिजनौर के मोहल्ला जाटान निवासी बन्टी (25) पुत्र ढोला ¨सह व उसकी पत्नी मोनिका ¨सह (21) व उसकी साली शीतल पुत्री (15) मंगू ¨सह, नूरपुर क्षेत्र के ग्राम ठेरी निवासी विश्वंभर ¨सह (26) पुत्र राम¨सह, बस चालक राजा का ताजपुर निवासी मोहम्मद यामीन (55) पुत्र इमामुद्दीन, ग्राम पोटा निवासी अमीना (24) पत्नी इलियास, जुबैदा (18), ग्राम मंगलखेड़ा निवासी शाहिद (35), रुखसाना(17), ग्राम कीकर निवासी राजेन्द्र (40) पुत्र घनश्याम, ग्राम तहारपुर निवासी रवि व ग्राम औलियापुर निवासी मुशर्रफ (30 ) पुत्र बून्दु खां ग्राम राजा का ताजपुर निवासी संतराम ¨सह की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि मामूली रुप से घायल रेखा देवी, किरनपाल, फूलो देवी, आयशा परवीन, रिजवान अहमद, शोनाथ ¨सह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। देरी से पहुंची एंबुलेंस

घायलों के परिवार वालों व आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी लगभग एक घंटा बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक अधिकांश लोगों को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम या सीएचसी तक पहुंचवा दिया गया था। एक घंटा लगा रहा जाम

थाना इंस्पेक्टर सुमन कुमार ¨सह ने जेसीबी बुलवाकर दोनों वाहन मार्ग के बीच से हटवाए। इस बीच एक घंटे से अधिक समय तक मार्ग के दोनों ओर जाम लगा रहा।

chat bot
आपका साथी