विरोध में उतरीं परिषदीय स्कूलों की रसोइयां

चांदपुर: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं के आंदोलन के बाद अब प्राइमरी स्कूलों की रसोइयां भी मांगों क

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 10:42 PM (IST)
विरोध में उतरीं परिषदीय स्कूलों की रसोइयां

चांदपुर: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं के आंदोलन के बाद अब प्राइमरी स्कूलों की रसोइयां भी मांगों को लेकर विरोध में उतर आईं हैं। मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों की रसोइयां तहसील में परिसर में एकत्र हुईं। उनका कहना था कि सभी रसोइयों की माली हालत बेहद खराब है। बावजूद इसके बच्चों का खाना बनाने के बदले उन्हें मात्र एक हजार रूपये मिलते हैं। एक हजार रुपये में परिवार का खर्च चलाना बेहद मुश्किल है।

आरोप लगाया कि सभी रसोइयां 11 माह कार्य करती हैं, लेकिन उनका मानदेय मात्र 10 माह का मिलता है। लगातार उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंने विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वेतन वृद्धि व अन्य समस्याओं को पूरा करने पर जोर दिया। अंत में उन्होंने एसडीएम आजाद भगत ¨सह को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में राजकली, रेखा देवी, मधू, शीला, गीता, वीरो, सोमवती, कुसुम, बाला, शीला, मिथलेश, समरो, धर्मवती, निर्देश, आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी