रोडवेज बस की चपेट में आकर किशोर की मौत

चंदक : रोडवेज बस की चपेट मे आकर किशोर की मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना के बाद ड्राइवर की जम

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 06:29 PM (IST)
रोडवेज बस की चपेट में आकर किशोर की मौत

चंदक : रोडवेज बस की चपेट मे आकर किशोर की मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना के बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई की। बाद में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी दयाराम का 16 वर्षीय पुत्र सुनील बिजनौर में किसी होटल पर काम करता था। गुरुवार सुबह वह रोडवेज बस द्वारा बिजनौर से मंडावर-चंदक रोड पर स्थित अपने घर ग्राम रानीपुर आ रहा था। गांव के सामने वह बस से उतर रहा था तभी सुनील का पैर फिसल गया। इससे वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान चालक ने बस चला दी। जिससे सुनील बस के पहिए के नीचे आ गया। जिसमें सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुंचे और चालक की जमकर पिटाई कर दी और शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।

chat bot
आपका साथी