राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

धामपुर : राशन डीलर पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के ग्राम अलादीनपुर भटपुरा के ग्राम

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 07:05 PM (IST)
राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

धामपुर : राशन डीलर पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के ग्राम अलादीनपुर भटपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। डीएम को प्रेषित शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपते हुए निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग की।मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

मंगलवार सुबह अल्हैपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अलादीनपुर भट्पुरा के ग्रामीण एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां ग्रामीणों ने गांव में तैनात राशन डीलर पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के मुताबिक डीलर राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण की फर्जी एंट्री कर उन्हें राशन नहीं दे रहा है। इस बाबत विरोध जताने पर आरोपी राशन डीलर भुगत लेने की धमकी देता है। ग्राम प्रधान स्तर पर इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही। उन्होंने राशन डीलर की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान इस्लामुद्दीन, सुरेश, अबरार, महेंद्र ¨सह, अनवार, शमीम, सरबन, नरेश, शमशीद, साजिद, दिनेश, विपिन, मोनू, मोहम्मद शाहिद, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, शहजाद, नईम आदि ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीएम सत्येंद्र कुमार ¨सह ने प्रकरण की जांच कराते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी