पैनल में शामिल होने से खुशी

शेरकोट (बिजनौर) : नगर के मोहल्ला शेखान निवासी युवा अधिवक्ता तशरीक अहमद का चयन भारत सरकार के मुकदमों

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 09:37 PM (IST)
पैनल में शामिल होने से खुशी

शेरकोट (बिजनौर) : नगर के मोहल्ला शेखान निवासी युवा अधिवक्ता तशरीक अहमद का चयन भारत सरकार के मुकदमों की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के पैनल के लिए किया गया है। राष्ट्रपति स्तर से उन्हें इस पैनल में शामिल किया गया है। तशरीक अब सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के मुकदमों की पैरवी करेंगे। उनकी इस कामयाबी से यहां उनके परिजनों के बीच भी खुशी का माहौल है। तशरीक के पिता एवं पूर्व एलआइसी अधिकारी इदरीश अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि तशरीक ने साल 2007 में एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद से वह लगातार सुप्रीम कोर्ट में प्रक्टिस कर रहे थे। उन्होंने तशरीक की कामयाबी का पूरा श्रेय उनके अथक परिश्रम को दिया।

chat bot
आपका साथी