सी-फोर क्लासेस के छात्रों ने सीबीएसई में मचाया धमाल

बिजनौर : सी-फोर क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 09:21 PM (IST)
सी-फोर क्लासेस के छात्रों ने सीबीएसई में मचाया धमाल

बिजनौर : सी-फोर क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के 25 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। यहीं नहीं संस्थान के 40 छात्रों के बॉयोलाजी विषय में 95-95 अंक पाए है। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और सी-फोर क्लासेस के शिक्षकगण को दी। संस्थान के डारेक्टर मनीष राजपूत व गजेन्द्र ¨सह ने दावा किया कि श्रद्धा चौधरी ने 93 अंकों के साथ बॉयोलाजी वर्ग में बिजनौर पब्लिक स्कूल तथा कबीर खरबंदा ने 93.4 प्रतिशत अंक के साथ डीडीपीएस स्कूल टाप किया है। डीडीपीएस की छात्रा जूही चौधरी ने फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बॉयोलाजी में 95, 95 अंक पाए है। रोहन भटनागर ने बॉयोलाजी में 95 अंक प्राप्त किए। र्विनव चौहान ने 90 अंक, शैली चौधरी ने बॉयोलाजी में 95 अंक प्राप्त किए।

इसके अतिरिक्त सी-फोर क्लासेस का गणित ग्रुप में भी जनपद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 15 छात्र-छात्राओं ने गणित, फिजिक्स में 90 अंक से ज्यादा प्राप्त किए है।

chat bot
आपका साथी