गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली शोभायात्रा

नूरपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में श्री गुरुनानक देव जी के 547 वें प

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 10:19 PM (IST)
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली शोभायात्रा

नूरपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में श्री गुरुनानक देव जी के 547 वें प्रकाशोत्सव पर नगर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अखाड़ा दल व पंजाब का बैगपाइपर बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

सोमवार को खालसा इंटर कालेज के प्रांगण में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में सर्व प्रथम गुरुवाणी दरबार सजाया गया। जिसमे पंथ के प्रचारक भाई गुरुप्रीत ¨सह शिमला वाले व कथावाचक रणजीत ¨सह के अलावा हजूरी रागी भाई अरविन्द्र ¨सह ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। अरदास उपरांत दोपहर ढ़ाई बजे नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। नगर कीर्तन मे पाकिस्तान सदभावना संदेश देकर आई सुगंधित फूलों से सुसज्जित एक बस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी विराजमान थी। जिसकी अगुवाई पंजाब से आए पंज प्यारे व हैदराबाद के जत्थेदार कर रहे थे। गुरुघर के सेवक झाडू लगाकर शोभायात्रा के लिए सफाई और पुष्पवर्षा कर रहे थे। इसके आगे साहिब जादा अजीत ¨सह अखाड़ा दल अमरोहा के अलावा खासपुरा, राहूनंगली, नूरपुर व अहीरपुरा के अखाड़ा दल हैरतगेज प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में पंजाब का बैग पाईपर बैंड, ढोल,ऊंट के अलावा आधा दर्जन बैँड बाजे, व धार्मिक झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा खालसा इण्टर कालेज से प्रारंभ होकर रोडवेज, शिव मंदिर चौक, मेन बाजार, मछली, बाजार, ब्लाक तिराहा, मंडी समिति, शहीद तिराहा, आदि मुख्य मार्गो से होता हुआ गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई। जहां जमकर आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ। समूचे कार्यक्रम में कमेटी के प्रधान सरदार ¨सह, सेकेट्री राजेंद्र ¨सह, मीडिया प्रभारी गुणवंत ¨सह राठौर, ईश्वर ¨सह पंवार, हरदीप ¨सह टण्डन, गुरनाम ¨सह, छोटू ¨सह, गुरनाम ¨सह चिन्टू, प्रीतम ¨सह आजाद, बिरेंद्र ¨सह बक्शी, परवेन्द्र ¨सह, महीपाल ¨सह, नीटू राणा, आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान संगत को गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। जोड़ा घर की सेवा मे सिख यूथ वेलफेयर सोसाइटी के रविन्द्र ¨सह आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी