आरबीएस के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

नांगलसोती (बिजनौर): राजा भरत ¨सह इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के हाईस्कूल, इंटरमीडिए

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 10:45 PM (IST)
आरबीएस के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

नांगलसोती (बिजनौर): राजा भरत ¨सह इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं एवं गृह परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों को दिया। र

ाजा भरत ¨सह इंटर कालेज में बुधवार को सुबह दस बजे मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में हुए कार्यक्रम में इंटरमीडिएट, हाईस्कूल एवं घरेलू परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने पर हेमराज, नेहा विवेक कुमार, रेणु वर्मा, पंकज ¨सह, हसीबा, पवन कुमार, गौरव, वीनस, विश्वजीत, अनम आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रा नेहा ने विद्यालय में ही नहीं, बल्कि तहसील क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन छात्र-छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है। विद्यालय प्रधानाचार्य शिवप्रसाद लाल ने कहा कि अनवरत ज्ञान जल स्त्रोत बन, हरे शिष्य की प्यास, शिक्षक दीप मोम का, जलकर करे प्रकाश। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर ¨सह एवं संचालन संजय ¨सह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राघव प्रताप, अध्यक्ष समर ¨सह, जोगेंद्र, विरेंद्र, सत्यप्रकाश आर्य, संजीव, संजय एवं सुप्रिया आदि मौजूद रहे। उधर नांगल के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय में ग्राम प्रधान सुभाषचंद ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी