सड़क हादसे में परिचालक की मौत

जलीलपुर: लीलपुर-चांदपुर मार्ग पर बस की चपेट में आकर एक रोडवेज परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 10:20 PM (IST)
सड़क हादसे में परिचालक की मौत

जलीलपुर: लीलपुर-चांदपुर मार्ग पर बस की चपेट में आकर एक रोडवेज परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान उसके परिचालक कार्ड व पहचान पत्र से हुई।

थाना शिवालाकला क्षेत्र के ग्राम मझौला गुर्जर निवासी रवेंद्र पुत्र भोलाराम ¨सह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में परिचालक के पद पर कार्यरत है। सोमवार को वह बाइक से जलीलपुर से चांदपुर की ओर जा रहा था। शाम करीब चार बजे चांदपुर-जलीलपुर मार्ग पर ग्राम अकबरपुर सीमली के निकट चांदपुर से आ रही एक निजी बस से आमने-सामने की टक्कर होने से बाइक में आग लग गयी और रवेंद्र ¨सह सड़क पर गिर गया। शरीर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही रवेंद्र ¨सह की मौत हो गयी और बाइक धू-धू कर जलकर राख हो गयी। दुर्घटना के समय बस की छत व अंदर बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। राहगीरों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर जलीलपुर व चांदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर नही पहुंच पाये थे।

chat bot
आपका साथी