दैनिक जागरण का यूनीक ट्रेड फेयर आज से

बिजनौर : इंवेंट्स पैराडाइज और दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में बिजनौर जनपद में पहली बार नौ दिवसी

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 10:45 PM (IST)
दैनिक जागरण का यूनीक ट्रेड फेयर आज से

बिजनौर : इंवेंट्स पैराडाइज और दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में बिजनौर जनपद में पहली बार नौ दिवसीय ट्रेड फेयर का शनिवार शाम को शुभांरभ होगा। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

इवेंट्स पैराडाइज के निदेशक दीपक जैन ने बताया कि यह मेला 3 मई तक कोतवाली के पास डीएवी कॉलेज बिजनौर में चलेगा। इस मेले में न केवल रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिलेगा, बल्कि बच्चों के मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्था है। यहां बच्चे स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे। मेले मे झूले एवं बाइक आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। खाने में राजस्थानी व्यंजन दाल भाटी चूरमा, प्याज कचौड़ी, मिर्चीबड़ा, चूरमा लड्डू आदि वैरायटी होंगी। खुर्जा की क्रॉकरी और फर्नीचर की यहां बड़ी रेंज उपलब्ध होगी। मेला स्थल लोगों के लिए दोपहर 12 बजे से रात में आठ बजे तक खुला रहेगा। इस मेले में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

chat bot
आपका साथी