बार व बेंच में तालमेल के लिए सहयोग जरूरी

बिजनौर : जिला बार एसोसिएशन बिजनौर की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में जिला जज ने बार व बेंच में तालमेल

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 10:44 PM (IST)
बार व बेंच में तालमेल के लिए सहयोग जरूरी

बिजनौर : जिला बार एसोसिएशन बिजनौर की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में जिला जज ने बार व बेंच में तालमेल के लिए एक दूसरे के सहयोग को जरुरी बताया है। जजी परिसर स्थित केंद्रीय सभागार में जिला बार एसोसिएशन की ओर से जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी ओर से अधिवक्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने बार व बेंच में तालमेल के लिए एक दूसरे को सहयोग को जरुरी बताया। जिला जज ने जूनियर अधिवक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। बार अध्यक्ष संजीव कुमार बबली की अध्यक्षता व सचिव वरुण राजपूत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को पूर्व डीजीसी सिविल हरपाल ¨सह, चंद्रवीर ¨सह गहलौत, पूर्व बार अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान, राजीव चौहान, चरत ¨सह, यशपाल ¨सह, एश्वर्य चौधरी उर्फ मौसम, हिमांशु गहलौत, अजीत चौधरी, भालेंद्र चौहान, अमित राठी, अमित भटनागर, नवदीप चौहान आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी