मिलजुल कर मनाएं होली का त्योहार

बिजनौर : होली के रंग को शांति पूर्वक निकालने के लिये डीआईजी मुरादाबाद ने नगर के लोगों के साथ बैठक कर

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 09:42 PM (IST)
मिलजुल कर मनाएं होली का त्योहार

बिजनौर : होली के रंग को शांति पूर्वक निकालने के लिये डीआईजी मुरादाबाद ने नगर के लोगों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीआईजी मुरादाबाद गुलाब सिंह ने कहा कि त्योहार चाहे किसी भी धर्म या मजहब के हों, आपस में मिलजुल कर मनाने चाहिए। उन्होंने नगर की जनता से रंग के जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से निकालने का आह्वान किया। कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर रंग डालने व छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एसपी देहात राधेश्याम, थानाध्यक्ष वीरेश कुमार, डा. मनोज वर्मा, डा. विनीत देवरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, किसान सहकारी समिति के अध्यक्ष मितुल कुमार, चौधरी फहीमुर्रहमान, खलीक चौधरी, शैंकी रस्तोगी, पंकुल रस्तोगी, राशिद अर्शी, हाजी गफ्फार, मुकेश रस्तोगी, अनिल जैन, विजयपाल प्रधान, मिन्टू चौहान, महफूज सागर, डा. यज्ञदत्त गौड़, शशांक विश्नोई, मोना माहेश्वरी, हाजी कदीर मंसूरी, महफूज गाजी, याकूब सलमानी, संदीप शर्मा, आलोक अग्रवाल, योगेन्द्र शर्मा, राजपाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी