किसान की आत्महत्या को प्रदेश सरकार जिम्मेदार : बालियान

बिजनौर : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि शिवालाकलां के ग्राम शाहपुर धमेड़ी में

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:21 AM (IST)
किसान की आत्महत्या को प्रदेश सरकार जिम्मेदार : बालियान

बिजनौर : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि शिवालाकलां के ग्राम शाहपुर धमेड़ी में किसान अशोक की आत्महत्या के लिए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। गन्ना मूल्य भुगतान न होने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सपा सरकार केंद्र से किसी भी तरह की मांग नहीं कर रही है। जब तक प्रदेश से मांग नहीं होगी केंद्र सरकार कुछ नहीं कर सकती।

गुरुवार को ग्राम शाहपुर धमेड़ी से लौटते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बैराज रोड स्थित सीपी सिंह के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से वार्ता की। बैंकों में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। किसानों को गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो प्रदेश सरकार को उनसे हर तरह की वसूली रोकी जानी चाहिए। शुगर मिलों का चीनी स्टाक बैंकों में पक्ष में छोड़े जाने की पैरवी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई पैरवी नहीं की। इस बार गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति कुंतल होना चाहिए लेकिन यह प्रदेश सरकार को करना है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तब अपने स्तर से गेहूं का घटिया बीज खरीद रही है। प्रदेश में गेहूं के बीज की खपत 12 लाख कुंतल है, लेकिन प्रदेश से केवल 35 हजार कुंतल की डिमांड भेजी गई है। पत्रकार वार्ता में विधायक सुरेश राणा व लोकेंद्र चौहान, डा. बीरबल सिंह, सुभाष वाल्मीकि, विकास अग्रवाल, ऐश्वर्य चौधरी उर्फ मौसम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी