मिल ने की 130 लाख कुंतल गन्ने की पेराई

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 11:56 PM (IST)
मिल ने की 130 लाख कुंतल गन्ने की पेराई

धामपुर (बिजनौर)। चीनी मिल ने इस पेराई सत्र में 130 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर दी है। मिल 17 अप्रैल की रात तक बंद कर दी जाएगी। इस बीच किसान अपने गन्ने की सप्लाई मिल में कर सकते हैं। इसके अलावा मिल ने 23 फरवरी तक का गन्ना भुगतान बैंकों/ समितियों को भेज दिया है।

इस बार धामपुर चीनी मिल ने पेराई सत्र छह दिसम्बर-13 को शुरू किया था। किसानों की समय से गन्ना आपूर्ति के लिए चीनी मिल ने 25 मार्च से क्रय केंद्रों को फ्री करना शुरू कर दिया था तथा पांच अप्रैल से मिल गेट व समस्त क्रय केंद्रों पर फ्री पर्चियों की व्यवस्था कर दी थी। अधिशासी अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि चीनी मिल का पेराई सत्र 17 अप्रैल की देर रात तक समाप्त हो जाएगा। जिन किसानों के पास आपूर्ति योग्य गन्ना है, वह अपने गन्ने की आपूर्ति 17 अप्रैल की देर रात तक कर दें। उन्होंने बताया कि अब तक मिल 130 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है। अध्यक्ष ने बताया कि 23 फरवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान करीब 210 करोड़ रुपये मिल ने संबंधित बैंकों/ समितियों को भेज दिया है। उन्होंने अच्छी पैदावार के लिए किसानों से अगेती प्रजातियों का गन्ना बोने का आह्वान किया। बाद में उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी