नोटा दबाने की अपील

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 11:21 PM (IST)
नोटा दबाने की अपील

किरतपुर (बिजनौर)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाने की अपील की।

मंगलवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने जिलामंत्री शमशाद हुसैन के नेतृत्व में बाजार में घूमकर व्यापारियों तथा जनता से अपील की कि चुनाव लड़ रहीं सभी पार्टियां मजदूर विरोधी हैं। इनका मकसद सिर्फ सत्ता पाना है। उन्होंने वोटिंग मशीन के आखिरी बटन नोटा को दबाने की अपील की। इरशाद अहमद, राम सिंह, अल्लाबख्श, कैलाश गिरी छोटे आदि शामिल थे।

एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव में नोटा का बटन दबाने के लिये कोई व्यक्ति या किसी पार्टी का कार्यकर्ता दवाब नहीं डाल सकता। यह मतदाता का व्यक्तिगत फैसला हो सकता है। यदि कोई किसी मतदाता पर नोटा का बटन दबाने के लिये दवाब डालता है या प्रेरित करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी